जितेंद्र कोठारी, वणी : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को 100 वीं जयंती पर देश आज 25 दिसंबर को उन्हें नमन कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा आज का दिन सुशासन दिन के रूप में मनाया जा रहा है। वणी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज पूर्व विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार के निवास स्थान पर स्व. अटल बिहारी की फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद संजीवरेड्डी बोदकुरवार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित पलसोनी मार्ग पर सुशासन यात्रा निकाली गई। अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि व सुशासन यात्रा में भारतीय किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दिनकर पावडे, पूर्व जिल्हा परिषद सदस्य विजय पिदुरकर, बीजेपी तालुकाध्यक्ष गजानन विधाते, बीजेपी जिल्हा उपाध्यक्ष नितीन वासेकर, युवा मोर्चा तालुकाध्यक्ष राहुल कुत्तरमारे व बीजेपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।