वणी टाईम्स न्यूज : राज्य में प्रतिबंधित तंबाकू व गुटखा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए यवतमाल पुलिस ने गुजरात से तस्करी कर लाई जा रही सुगंधित तंबाखू की बड़ी खेप तेलंगाना- महाराष्ट्र सीमा पर जब्त की है। यवतमाल अपराध शाखा दल द्वारा मंगलवार 10 दिसंबर की शाम 5 बजे की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत का विविध ब्रांड का सुगंधित तंबाखू (Flavoured Tobacco) व अशोक लेलैंड ट्रक (25 लाख) जब्त किया है।
अपराध शाखा को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर टीम ने मंगलवार शाम 5 बजे महाराष्ट्र तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित आरटीओ चेकपोस्ट के पास नाकाबंदी लगाई। वाहन चेकिंग के दौरान आदिलाबाद की तरफ से आ रहे GJ27 TF 0582 नंबर के सफेद रंग के अशोक लेलैंड कंटेनर को रोक कर जांच करने पर उसमें 290 बोरों में बाबा, मजा, होला व अन्य ब्रांड का प्रतिबंधित सुगंधित तंबाखू पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक अख्तरभाई अहमद मियां शेख (47) निवासी गांधीनगर (गुजरात) को हिरासत में लिया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पांढरकवड़ा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उप विभागीय पुलिस अधिकारी पांढ़रकवड़ा रामेश्वर वेंजने, अपराध शाखा प्रमुख पुलिस निरीक्षक ज्ञानोबा देवकते के मार्गदर्शन में अपराध शाखा यवतमाल के एपीआई अजय कुमार वाढ़वे, हेड कांस्टेबल उल्हास कुरकुटे, सुनील खंडागले, सुधीर पांडे, नायब कांस्टेबल सुधीर पीदुरकर, निलेश निमकर, कांस्टेबल रजनीकांत मडावी व चालक नरेश राउत ने की।