वणी टाईम्स न्यूज : स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा 5 दिसंबर को परिजनों को स्कूल जाने की कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर रात तक वापस घर नही पहुंची। परिजनों की शिकायत पर शिरपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध नाबालिग को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है।
शिरपुर पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में अपने मामा के पास पली बढ़ी नाबालिग 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। देर रात तक वापस घर नही आने बाद चिंतित मामा ने भांजी के मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन उसने कॉल रिसीव नही किया। इसके थोड़ी देर बाद लड़की का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। रात को गांव में रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नही मिला। जिसके बाद दूसरे दिन शिकायतकर्ता मामा ने 16 वर्ष 11 महीने की नाबालिग भांजी के लापता होने की शिकायत शिरपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर भगा के जाने के आरोप में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।