वणी टाईम्स न्यूज : वणी तहसील कार्यालय में आपूर्ति निरीक्षक पद पर कार्यरत अधिकारी को अपने कार्यालय में 70 हजार रुपए घुस लेते हुए रिश्वत प्रतिबन्धक विभाग के अधिकारियों में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गुरुवार दोपहर 4 बजे के लगभग की गई इस कार्यवाही में आपूर्ति निरीक्षक संतोष तेजराम उईके (34) को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वणी तहसील कार्यालय के खाद्य व नागरिक आपूर्ति निरीक्षक संतोष उईके ने तहसील की राशन दुकानों पर कार्यवाही की धमकी देकर राशन दुकानदार संघटन के सचिव से 1 लाख रुपए प्रतिमाह देने की मांग की। इस बात की शिकायत उक्त दुकानदार ने अमरावती के रिश्वत प्रतिबन्धक विभाग से की। शिकायत की पंचों के सामने जांच के बाद एसीबी के पुलिस निरीक्षक योगेश दंदे के नेतृत्व में पुलिस ने वणी तहसील कार्यालय परिसर जाल बिछाकर आपूर्ति निरीक्षक संतोष उईके को शिकायतकर्ता से घुस की पहली किश्त के रूप में 70 हजार रुपए लेते हुए हिरासत में लिया।
समाचार लिखे जाने तक हिरासत में लिए गए आरोपी संतोष तेजराम उईके (34), निवासी श्रीनगर कॉलोनी, शेंदूरवाफा, तहसील साकोली, जिला भंडारा के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेश दंदे, पुलिस कांस्टेबल आशीष जांभोले, प्रमोद रायपुरे, शैलेश कडू, उपेन्द्र थोरात व चालक पुलिस हे. का. चंद्रकांत जनबंधु, गोवर्धन नाईक ने की।