वणी : महात्मा गांधी हिंदी राजभाषा हिंदी प्रचार समिती द्वारा अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी परीक्षा का आयोजन किया गया था I 25 अक्टूबर 2023 को पुणे में आयोजित इस परीक्षा में वणी के पत्रकार आबिद हुसैन कि पौत्री कु. अरीबा हुसैन खुर्शीद हुसैन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर वणी शहर का नाम रोशन किया है I यंहा की सुशगंगा स्कुल में 4 थी कक्षा में अध्ययन कर रही कु. अरीबा की सफलता पर बधाइयों का ताँता लगा हुआ है I हिंदी राजभाषा प्रचार समिति की तरफ से कु. अरीबा को प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र व पदक प्रदान किया गया I