वणी टाईम्स न्युज : निर्माता निर्देशक कमाल चंद्रा की फिल्म “हम दो – हमारे बारह” पर रोक लगाने की मांग AIMIM वणी शहर की तरफ से की गई है। इस संबंध में एआईएमआईएम वणी शहर कार्यकारिणी की तरफ से उप विभागीय पुलिस अधिकारी तथा पुलिस थाने में निवेदन दिया गया है।
दिग्गज कलाकार अन्नु कपूर की इस फिल्म में देश के मुसलमानो के बारे में गलत अवधारणा दिखाई गई है। मुसलमानो को बदनाम करने वाली इस फिल्म के रिलीज होने के बाद देश में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। देश के कई राज्यों में इस फिल्म के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। इसलिए शहर के किसी भी सिनेमाघर या सोशल मीडिया के माध्यम से इस फिल्म को दिखाई देने पर प्रतिबंध लगाने की मांग एआईएमआईएम की तरफ से की गई है।
फिल्म पर रोक लगाने की मांग का निवेदन देते समय एआईएमआईएम वणी शहर अध्यक्ष आसिम हुसैन के साथ कार्यकारिणी सदस्य अज़हर शेख, सैय्यद मुफ़ीज़, सैयद मुस्तकीम, साइम अली, शमशुद्दीन शेख, आफताब शेख, राहत शेख, रेहान शेख, आसिफ अली, आरिफ रज़ा, बिलाल शेख मौजूद थे।