वणी : सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर जख्मी मोटरसाइकिल सवार दैनंदिन बचत अभिकर्ता (Daily Collection Agent) राजेश नरसिंग पुण्यानी (53) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वणी यवतमाल मार्ग पर मारेगाव से पहले मांगरूल गांव के पास यह दुर्घटना गुरुवार रात 8.30 बजे के दौरान घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश पुण्यानी विगत कई वर्षों से बैंक व पत संस्थाओ के लिए कैश कलेक्शन का काम करते था। वणी, राजूर, मारेगाव के कई व्यापारी व कर्मचारियों से वो प्रतिदिन रकम जमा कर बैंक में जमा करता था। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को वणी व राजुर से काम निपटा कर वो दुपहिया पर मारेगाव की तरफ जा रहा था। इसी समय पर उसके मोबाइल पर कॉल आने के कारण अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर राजेश बात करने लगा। दौरान वणी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने राजेश की दुपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में राजेश उछलकर दूर जा गिरा व उसको गंभीर चोटें लगी। दुपहिया को टक्कर मारने के बाद अज्ञात कार चालक कार लेकर फरार हो गया। जख्मी हालत में राजेश को नागपुर ले जाया गया। मगर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजेश के पीछे पत्नी, दो बच्चे, भाई बंधु व परिवार है। मृदुभाषी व मिलनसार राजेश पुण्यानी की दुर्घटन में मृत्यु से शहर में शोक की लहर छा गई है।
नए मकान में जाने का स्वप्न रह गया अधूरा
मृतक राजेश पुण्याणी का परिवार कई वर्षो से शहर के जैन स्थानक के पास रहता है। हाल ही में राजेश ने जिला परिषद कॉलोनी में एक दो मंजिला मकान खरीदा। मकान की मरम्मत व सजावट का काम होने के बाद राजेश का परिवार नए मकान में शिफ्ट होने वाला था। मगर अनहोनी के चलते नए मकान में रहने का राजेश का स्वप्न अधूरा रह गया ।