वणी टाईम्स न्यूज़ : महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस उपलक्ष में पुलिस विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 2 जनवरी से 8 जनवरी तक राइजिंग डे सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान पुलिस अधिकारी स्कूल व कॉलेज में विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी व आत्मरक्षा के बारे में जागरूक करने का प्रयास करते है। राइजिंग डे के अवसर पर यातायात नियंत्रण उप शाखा द्वारा बुधवार को स्थानीय लायंस इंग्लिश मीडियम स्कूल व जूनियर कॉलेज में यातायात सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
लायंस स्कूल के उपाध्यक्ष बलदेव खूंगर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में यातायात नियंत्रण विभाग अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक सीता वाघमारे ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। नाबालिग उम्र व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर होने वाले नुकसान व दंड के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही एपीआई वाघमारे ने नाबालिग लड़कियों को गुड टच बेड टच के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर यातायात पुलिस अधिकारी सीता वाघमारे के अलावा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी रूपाली बदखल, लायंस स्कूल के एकेडमिक संचालक प्रशांत गोडे और प्रिंसिपल चित्रा देशपांडे ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना किरण बुजोने ने रखी व चित्रा देशपांडे ने आभार व्यक्त किया।