वणी टाईम्स न्यूज : अवैध रूप से रेती उत्खनन व परिवहन करते पकड़ा गया ट्रक तहसील परिसर से चोरी हो गया। ट्रक चोरी की घटना 18 जून को प्रकाश में आई, जिसके बाद मारेगांव राजस्व विभाग ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। तहसील में रेती तस्करों के हौंसले कितने बुलंद है, उक्त घटना से यह स्पष्ट हो गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारेगांव राजस्व विभाग के तहसीलदार उत्तम नीलावाड़ के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने 6 फरवरी 2024 को बिना रॉयल्टी व ट्रांजिट पास के अवैध रूप से रेती भरकर जा रहे ट्रक क्रमांक MH-36 1675 को लगभग 5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ा था। पकड़े गए ट्रक को मारेगांव तहसील कार्यालय में लाकर उसमे भरी हुई बालू खाली कर ट्रक जब्त कर लिया गया। राजस्व विभाग की कार्यवाही के बाद दंड नही भरे जाने के कारण पिछले 4 महीनो से ट्रक तहसील परिसर में खड़ा था।
15 जून से 17 जून तक छुट्टीयों के चलते तहसील कार्यालय बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोर तहसील परिसर में खड़ा ट्रक चुरा कर ले गए। 18 जून को तहसील कार्यालय खुलने के बाद ट्रक चोरी की घटना का पता चला। जिसके बाद आनन फानन में राजस्व विभाग की तरफ से मारेगांव पुलिस थाने 9 लाख रुपए कीमत के ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। रेती तस्करी में लिप्त उक्त ट्रक नागपुर जिले की सावनेर तहसील अंतर्गत खापा निवासी सतीश गुलाबराव सुरलकर का बताया जाता है। जब्त किया गया ट्रक रेती तस्करों ने ही चुराया है या किसी और ने ? इस बारे में आगे की जांच मारेगाव पुलिस कर रही है।
वणी उपविभाग में रेती तस्करों के हौंसले बुलंद
वणी उप विभाग अंतर्गत वणी व मारेगांव तहसील से बहने वाली वर्धा नदी के रेती घाटों से रेती की तस्करी लगातार शुरू है। नीलाम किए गए सभी रेती घाट की अवधि समाप्त होने के बाद भी रात के समय पोकलैंड मशीनों से रेती का खनन कर सैकड़ों ब्रास रेत चोरी की जा रही है। रेती माफियाओं को राजस्व विभाग के ही कुछ बड़े अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण तस्करों के हौंसले बुलंदी पर होने की चर्चा है। राजस्व कर्मियों पर हमले से लेकर तहसील कार्यालय में खड़े ट्रक की चोरी रेती तस्करों की दबंगई का जीता जागता प्रमाण है।