वणी टाईम्स न्यूज : मार्कण्डेय पोद्दार लर्न स्कूल में वार्षिक क्रीडा सम्मेलन प्राप्ति – 2024-25 का आयोजन बहुत ही उत्साह के साथ किया गया। क्रीडा संमेलन का उद्घाटन विधायक संजय देरकर के हस्ते किया गया। जबकि विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित समाजसेविका किरण देरकर के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन और मेजर ध्यानचंद की छवि पर माल्यार्पण किया गया।
क्रीडा महोत्सव के प्रथम दिन विशेष रूप से आमंत्रित यातायात नियंत्रण विभाग की सहायक पुलिस निरीक्षक सीता वाघमारे की उपस्थिति रही। इस समय नर्सरी से कक्षा दुसरी के बच्चों ने मनोरंजक खेल, रोमांचक रिले रेस और शानदार ड्रील का प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान केंद्रित किया। क्रीड़ा सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि उपविभागीय पोलीस अधिकारी गणेश किंद्रे तथा सन्माननीय अतिथी नगरपरिषद वणी के मुख्याधिकारी डॉ. सचिन गाडे, व कार्तिकय कोल वाशरी के प्रबंधक अजय शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति प्राप्त हुई। कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों ने दौड़, मनोरंजक खेल और टीम खेल का प्रदर्शन कर सन्माननीय अतिथीगण की सराहना प्राप्त की।
क्रीडा सम्मेलन के तीसरे व अंतिम दिन स्कूल विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए कई तरह के खेल आयोजित किए गए । जिसमें अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ सहभाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पोलीस निरीक्षक अनिल बेहरानी ने विद्यार्थियों, कर्मचारियों और अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष रमेश सुंकुरवार, स्कूल के सचिव राहुल सुंकुरवार, कविता सुंकुरवार, माधुरी सुंकुरवार, प्राची सुंकुरवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
क्रीड़ा सम्मेलन के समापन व पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी सतीश जांभुले, पोद्दार एजुकेशन नेटवर्क, नागपुर डिवीजन के महाप्रबंधक अमन तेमुर्डे, डॉ. वैशाली तेमुर्डे तथा विशेष आमंत्रित सदस्य सरपंच वर्षा बोडे, अनंत बोडे और उपसरपंच प्रतिभा उपरे, द्वारा विजेता अभिभावकों और विद्यार्थियों को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर उन्हे सन्मानित किया गया. क्रीडा सम्मेलन का समापन बिशेष आमंत्रित सदस्य डब्ल्यूसीएल, वणी (नॉर्थ) के महाप्रबंधक उमेश चंद्र गुप्ता द्वारा स्कूल का झंडा उतार कर किया गया।