वणी : आगामी लोकसभा चुनाव, रमजान ईद व त्यौहारो के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने शहर में रूट मार्च निकाला। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बंसोड़ के निर्देशन में वणी पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा गुरुवार 11 अप्रैल को सुबह शहर पुलिस स्टेशन से सभी इलाकों में रूट मार्च निकाला गया।
रूट मार्च छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, खाती चौक, गांधी चौक, गाडगे महाराज चौक, जत्रा रोड, आंबेडकर चौक होते हुए वापस शिवाजी चौक से पुलिस स्टेशन तक निकाला गया। इस दौरान पुलिस वाहन सायरन बजाते हुए साथ में चल रहे थे। पुलिस अनुशासन की मिसाल प्रकट करते हुए निकाले गए इस रूट मार्च को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक सड़को के किनारे खड़े रहे।
रूट मार्च में उपविभागीय पुलिस अधिकारी गणेश किंद्रे, पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी सहित सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस उप निरीक्षक, सहा. उप निरीक्षक दर्जे के पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, पैरामिलिट्री फोर्स के कमांडो व गृह रक्षक दल के जवानों ने भाग लिया।