जितेंद्र कोठारी, वणी : वणी के थानेदार पुलिस निरीक्षक अजीत जाधव के तबादले से रिक्त हुई जगह पर पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी की नियुक्ति की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड ने बुलढाणा जिले से आए पुलिस निरीक्षक बेहरानी को जिले के इस महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन का दायित्व सौंपा है। वर्तमान थानेदार अजीत जाधव का तबादला अकोला परिक्षेत्र में किया गया है।
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में 3 वर्ष से कार्यरत पुलिस अधिकारियों का दूसरे जिलों में तबादला किया गया है। इसी प्रक्रिया के तहत सिर्फ 6 महीने पूर्व वणी थाने की कमान संभालने वाले पुलिस निरीक्षक अजीत जाधव का भी स्थानांतरण किया गया। हंसमुख व सरल स्वभाव के चलते अल्पावधि में ही अपनी कार्यप्रणाली से उन्होंने पुलिस कर्मचारियों, पत्रकारों व शहरवासियों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी।
सिर्फ 6 महीने के कार्यकाल में पीआई जाधव ने कई मामलो को हल किया। इसके लिए उन्हें पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित भी किया। मटका पट्टी, क्रिकेट सट्टा, मुर्गा बाजार, कोयला व कबाड़ चोरी, गोवंश तस्करी व अवैध व्यवसायों का गढ़ माने जाने वाले वणी शहर में थानेदार जाधव ने सभी अवैध कारनामों पर लगाम लगा कर रखी। पीआई जाधव के तबादले से नागरिकों में मायूसी छा गई है।
पुलिस निरीक्षक अजीत जाधव की तरह नवनियुक्त थानेदार अनिल बेहरानी भी गैरकानूनी गतिविधियों पर शिकंजा कसने व सौहार्द बनाए रखने में कामयाब होंगे, ऐसी आशा की जा रही है।