वणी टाईम्स न्यूज : जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती गुरुवार को वणी शहर में धूमधाम से मनाई गई। सकल जैन संघ के तत्वाधान में आयोजित जयंती पर्व में स्थानकवासी, तेरापंथी, दिगम्बर व मूर्तिपूजक संघ के सभी महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन स्थानक में जाप व प्रवचन के बाद स्थानीय संभवनाथ जैन मंदिर में अभिषेक व सपनो की बोलियों का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक संजय देरकर ने भी भगवान संभवनाथ के दर्शन का लाभ लिया।
जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा (वरघोड़ा) में हजारों की संख्या में बच्चे, स्त्री, पुरुष महावीर स्वामी की जयजयकार के नारे लगाते हुए निकले। बैंड, ढोल व रथ के साथ निकली शोभायात्रा का जटाशंकर चौक, गांधी चौक, टैगोर चौक, आंबेडकर चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, खाती चौक से होते हुए वापस जैन मंदिर पर समापन हुआ। शोभायात्रा के मार्ग पर जगह जगह पानी व शीतपेय का वितरण किया गया। शोभायात्रा के समापन के बाद स्थानीय महावीर भवन में आयोजित गौतम प्रसादी (स्नेहभोज) का समाजबंधु व आमंत्रित अतिथियों ने लाभ उठाया।