जितेंद्र कोठारी, वणी : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को शहर में ईद ए मिलाद उन नबी के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर मोमिनपुरा स्थित हयात मस्जिद से गाजे-बाजे के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई। जुलूस के माध्यम से मुस्लिम भाइयों ने अपने समाज के लोगों से नबी के रास्ते पर चलने की अपील की। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जश्न ए मिलाद उन नबी से तहत फतेहा कराते हुए एक-दूसरे को मुबारक बाद पेश किया। जुलूस के दौरान सभी ने मिलकर देश के लोगों के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी।
इस अवसर पर शहर के हृदय स्थल तिलक चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की तरफ से मस्जिद ए हयात, मदीना मस्जिद, अक्सा मस्जिद व जामा मस्जिद के इमाम, मस्जिद कमेटी अध्यक्ष, उप विभागीय पुलिस अधिकारी गणेश किंद्रे, थानेदार अनिल बेहरानी, मनसे नेता राजू उम्बरकर, मनसे यातायात सेना के अध्यक्ष अध्यक्ष इरशाद शेख, समाजसेवी विजय चोरड़िया, राजाभाऊ पाथ्रड़कर सहित गणमान्य नागरिकों को शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर इस्तकबाल किया गया।
ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर पर समाजिक सहभाग के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में समाज बंधुओ सहित सैकड़ों लोगो ने रक्तदान किया। तिलक चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शहर ए मदीना सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष रज्जाक पठान ने शहर में सर्वधर्म समभाव व सामाजिक शांति के लिए समाज के सभी वर्गों का आभार जताया।
जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए उप विभागीय पुलिस अधिकारी गणेश किंद्रे, पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी, यातायात शाखा प्रमुख सहायक पुलिस निरीक्षक सीता वाघमारे के निर्देशन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।