वणी टाईम्स न्यूज : वणी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बहाने विधायक बोदकुरवार ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए गाजेबाजे के साथ लगभग 5 हजार समर्थकों के साथ शहर में रैली निकाली। इसके बाद उन्होंने चुनाव अधिकारी डॉ. नितिनकुमार हिंगोले के कार्यालय में जाकर अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन दाखिल करते समय मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल भी संजीवरेड्डी बोदकुरवार के साथ मौजूद थे। वणी विधानसभा में लगातार 2 बार विधायक चुने गए संजीवरेड्डी बोदकुरवार को पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है।
विधायक बोदकुरवार के नामांकन रैली में शामिल होने के लिए क्षेत्र के वणी, मारेगांव व झरीजामनी तहसील से सुबह से ही कार, जीप, क्रूझर, ऑटोरिक्शा, बाइक आदि वाहनों से पुरुष व महिलाएं शहर में दाखिल होना शुरू हो गए थे। दोपहर को 1 बजे स्थानीय शासकीय मैदान से निकली नामांकन रैली में एक खुले वाहन में विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, उनकी धर्मपत्नी ललिता बोदकुरवार, तारेंद्र बोर्डे, दिनकर पावडे, रवि बेलुरकर, संजय पिंपलशेंडे, प्रो.महादेव खाड़े साथ में थे।
नामांकन भरने के बाद संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने स्थानीय शासकीय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में मंत्री प्रहलाद पटेल, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र डांगे, एनसीपी के आशीष मोहितकर सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे।
See Video-