वणी टाईम्स न्यूज : यहां के प्रतिष्ठित मार्कंडेय पोद्दार लर्न स्कूल में गुरुवार 9 जनवरी से शनिवार 11 जनवरी तक वार्षिक खेल प्रतियोगिता प्राप्ति 2024-25 का आयोजन किया गया है। खेल प्रतियोगिता के शानदार उद्घाटन के बाद तीन दिवसीय खेल उत्सव में विभिन्न प्रकार की स्पर्धाएं शामिल होंगी, जिनमें रिले और लंबी दूरी की दौड़, मजेदार खेल, रंगारंग ड्रील आदि जैसे ट्रैक और फील्ड इवेंट सहित विभिन्न रोमांचक खेलों का आयोजन होगा
11 जनवरी को समापन समारोह के अवसर पर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को पदक, प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रदान की जाएगी। मार्कंडेय पोद्दार लर्न स्कूल के अध्यक्ष रमेश सुंकुरवार ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से खेल प्रतियोगिता में प्रमुखता से उपस्थित रहने की अपील की है।