वणी टाईम्स न्यूज : गोवंश तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अपराध शाखा दल ने गोवंश तस्करों के कब्जे से 121 बैल व बछड़ों को मुक्त करवाया। पांढरकवडा – हैदराबाद महामार्ग पर केलापुर टोल प्लाजा के पास सोमवार तड़के 5 बजे की गई इस कार्यवाही में तस्करी में लिप्त 2 ट्रक सहित 87 लाख रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया है। जानवरों को कसाईखाने ले जा रहे ट्रक चालक सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महामार्ग पर नाइट पेट्रोलिंग के दौरान अपराध शाखा दल को नागपुर हैदराबाद महामार्ग से गोवंश तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने केलापुर टोल प्लाजा के पास बैरिकेटिंग कर दी। सुबह 5 बजे के लगभग पुलिस दल ने नागपुर की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक MH26 BN 1137 व ट्रक क्रमांक CG24 S7667 को रोक कर ट्रकों की तलाशी ली। पुलिस को दोनों ट्रकों में गोवंश प्रजाति के 121 जानवर बुरी तरह ठूंसे हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने ट्रक चालक मोहम्मद हातिम अब्दुल नबी (49) निवासी, मुर्तिजापुर, मोसिन अली सैय्यद मोबीन (45) अकोट जिला अकोला व ईरशाद उल्लाखां (32) निवासी मुर्तिजापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त गोवंश जानवरों को कटाई के लिए तेलंगाना राज्य ले जाने की जानकारी दी। आरोपी पशु तस्करों के खिलाफ पांढरकवडा पुलिस स्टेशन में गोवंश हत्या बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उक्त कार्यवाही SP कुमार चिंता, SDPO रामेश्वर वैंजणे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा प्रमुख PI सतिश चवरे, API अजयकुमार वाढवे, कांस्टेबल उल्हास कुरकुटे, सुनिल खंडागळे, सुधिर पांडे, सुधीर पिदुरकर, निलेश निमकर, रजनीकांत मडावी, वाहन चालक सतिश फुके ने की।