जितेंद्र कोठारी, वणी : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शहर में धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव निमित्त 21 अगस्त से सात दिनों तक विविध धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमे शहर के नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। जन्मोत्सव समारोह के आखिरी दिन मंगलवार 27 अगस्त को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में कृष्ण भगवान की लीलाओं से संबंधित अनेक झांकियां, मृदंग ताल बजाते वारकरी, आदिवासी ढेमसा नृत्य, शिव तांडव, गरबा रास, महाबली बजरंग, ढोल ताशा के साथ शानदार लाइटिंग, चारपाई पर घोड़े का नृत्य, आतिशबाजी देखने शहर के हजारों नागरिक सड़क के दोनो किनारे पर खड़े थे। शोभायात्रा में चल रही बग्गियों में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, लक्ष्मी विष्णु के परिधान में बैठे नन्हें बच्चों की अलग छटा देखते ही बनती थी।
स्थानीय अमृत भवन से निकली भव्य शोभायात्रा का इंदिरा गांधी चौक, खाती चौक, गांधी चौक, टैगोर चौक, महाराष्ट्र बैंक, डॉ. आंबेडकर चौक, शिवाजी महाराज चौक होते हुए वापस अमृत भवन पर समापन हुआ। शोभायात्रा ने केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष तारेंद्र बोर्डे, विजय चोरड़िया, संजय देरकर, विजय पिदुरकर, दिनकर पावडे, पवन एकरे, सत्यजित ठाकुरवार सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
श्रीकृष्ण शोभायात्रा के दौरान कृष्ण भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जन्माष्टमी समिति के सलाहकार विजय चोरड़िया, सीमा चोरड़िया, समिति के अध्यक्ष कुणाल चोरड़िया, कुणाल चोरड़िया, महावीर कटारिया, विजय पुण्यानी व सदस्यों ने लगातार सेवा दी। शोभायात्रा ने किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए वणी के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी, यातायात विभाग प्रमुख सहा.पुलिस निरीक्षक सीता वाघमारे ने पुलिस बंदोबस्त तैनात किया।