वणी टाईम्स न्यूज: स्थानीय वणी लायंस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, कनिष्ठ व वरिष्ठ महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। लायंस क्लब वणी के अध्यक्ष लायन राजाभाऊ पाथ्रडकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पर समूह गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। मृणमयी गोवारदीपे, स्मिरल डहाके, नैतिक ढुमणे, समृद्धि भोयर, मीनल भोसकर ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर लायन राजाभाऊ पाथ्रडकर, लॉ. संजीवरेड्डी बोदकुरवार, लॉ. सुधीर दामले, लॉ. चंद्रकांत जोबनपुत्रा और लॉ. महेंद्रकुमार श्रीवास्तव ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया और कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में प्रत्येक भारतीय नागरिक का योगदान मूल्यवान है। कार्यक्रम के उपरांत फरवरी/मार्च 2024 में कक्षा 10 वीं और 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और कक्षा 5वीं और आठवीं छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों के कर कमलों से स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर वणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और स्कूल के अध्यक्ष संजीवरेड्डी बोदकुरवार, विद्यालय के उपाध्यक्ष लायन बलदेव खुंगर, सचिव लायन सुधीर दामले, कोषाध्यक्ष लायन चंद्रकांत जोबनपुत्रा, निदेशक लायन महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, क्लब सचिव लायन किशन चौधरी, लायन डाॅ. के.आर. लाल, लायन पुरूषोत्तम खोब्रागड़े सहित अकादमिक निदेशक प्रशांत गोडे, प्राचार्य चित्रा देशपांडे, छात्र और अभिभावक उपस्थित थे। प्रास्ताविक चित्रा देशपांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनाली काले और मुग्धा खानज़ोडे ने किया जबकि मनीषा ठाकरे ने आभार व्यक्त किया.