वणी टाईम्स न्यूज : राज्य में आगामी कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावो को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने सोमवार को आईपीएस स्तर के 17 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। जिसमे यवतमाल जिले के नए पुलिस सुप्रीटेंडेंट के पद पर आईपीएस कुमार चिंता की नियुक्ति की गई है। नए एस.पी. कुमार चिंता वर्तमान में गढ़चिरोली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। यवतमाल के पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड़ को राज्य अपराध जांच विभाग अमरावती में पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है।
तेलंगाना राज्य के करीमनगर जिले के एक छोटे से गांव पोतिरड्डी के किसान परिवार में कुमार चिंता का जन्म हुआ था। कुमार चिंता और उनके भाई सुमन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने छोटे से गाँव में पुरी की। उसके बाद दसवीं तक की पढ़ाई उन्होंने हुजुराबाद तहसील से पूर्ण की । उन्हें प्रतिदिन 20 किलोमीटर साइकिल से स्कूल आना जाना पड़ता था।
हैदराबाद में उच्च शिक्षण के बाद कुमार ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने राजकोट में भारतीय राजस्व सेवा के तहत सहायक आयुक्त के रूप में दो वर्षों तक कार्य किया। लेकिन उनका इरादा आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का था। उन्होंने 2016 की यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. हैदराबाद में लगातार दो वर्षों के प्रशिक्षण के बाद वह परिविक्षाधीन आईपीएस अधिकारी के रूप में अमरावती में ग्रामीण पुलिस बल में शामिल हो गए। पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी यह पहली पोस्टिंग है।
कुमार चिंता ने एक जांबाज अधिकारी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन देखना यह है की यवतमाल जिले में और खासकर यवतमाल शहर में बढ़ते अपराध, गुंडागर्दी, तस्करी, मटका, जुआ, कोयला व रेती माफियाओं पर नए पुलिस अधीक्षक लगाम लगा पाते है या नही।