जितेंद्र कोठारी, वणी : जनवरी 2024 में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम के नियोजन हेतु शनिवार 16 दिसंबर को वणी के एस. बी. लॉन सभागृह में महासभा का आयोजन किया गया है। इस बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा, समितियों का गठन व निशुल्क सेवा करने के इच्छुक सेवादारों का चयन व अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है आगामी 27 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक शहर में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) की अमृतमय वाणी में शिवपुराण कथा सुनने के लिए लाखो भक्त उपस्थित रहेंगे। ऐसे में कार्यक्रम में आए हुए किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारिया की जा रही है।
इसी संदर्भ में 16 दिसंबर को एस. बी. लॉन में बैठक का आयोजन किया गया है I बैठक से पूर्व दोपहर 11 से 3 बजे तक 108 हनुमान चालीसा जाप के पाठ का आयोजन किया गया है। सभी शिवभक्त व समाजसेवको से इस सभा में उपस्थित रहने की अपील श्री शिव महापुराण कथा के मुख्य आयोजक राजकुमार जयस्वाल व श्रद्धा जयस्वाल ने की है ।
देखे विडियो :